Football

खुजली होने के कारण और खुजली के घरेलू नुस्खे।खुजली से बचने के और ठीक करने के उपाय

खुजली क्या है और ये क्यों होती है।

  खुजली यानी त्वचा में होने वाली जलन। जिसमे आपको खुजलाने की इच्छा होती। और खुजली वाली जगह पर  खुजाने से हमें मीठा दर्द होता है।
खुजली के उपाय


  आमतौर पर लोग खुजली को नजरअंदाज करते हैं। पर यह कई मामलों में गंभीर हो सकती है। और कई बीमारियों को जन्म दे सकती है ।

  अगर आपको थोड़ी बहुत खुजली होती है तब तक तो ठीक है। पर एक ही जगह पर बार-बार खुजली होती है तो आपको इसके बारे में सोचना चाहिए।

  एक ही जगह पर खुजली होने का मतलब यह है कि आप की खुजली वाली जगह यानी त्वचा पर कुछ ना कुछ समस्या जरूर है।


 खुजली होने के कुछ कारण

  वैसे तो खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। उनमें से जो बहुत कॉमन कारण है उनमें ठीक से ना नहाना, त्वचा का सूखा होना, गलत खानपान , एलर्जी वाली दवा लेना, मच्छर का काटना, आमतौर पर इन कारणों की वजह से हमें खुजली होती है। 

  कई बार इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी आने के कारण भी खुजली हो सकती है।



खुजली से बचने के और ठीक करने के उपाय   


  खुजली को प्राकृतिक और घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है।जो नीचे दिए गए है।


१. एलोवेरा से मिटाए खुजली

 एलोवेरा मुख्य रूप से त्वचा को पोषण देने का कार्य करता है। एलोवेरा त्वचा का रूखापन दूर करता है।

  एलोवेरा को खुजली वाली जगह पर लगाने से त्वचा का रूखापन धीरे-धीरे दूर होता है और खुजली में आराम मिलता है।
२. खुजली में नींबू का प्रयोग

 खुजली में नींबू का उपयोग फायदेमंद होता है। इनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। जो  खुजली में राहत दिलाने में मदद करता।

 आंखों में मौजूद वास्पशिल तेल खुजली वाली जगह को सुन्न कर देता है।खुजली को मिटाने के लिए आधे कटे नींबू का रस खुजली वाली जगह पर लगाना चाहिए और 2 से 3 मिनट उस पर मसाज करनी चाहिए। इसे हर परे की खुजली में आराम मिलता है


३.खुजली में नीम का उपयोग

 शरीर पर जमी गंंदकी को हटाने के लिए नीम उपयोगी होता है।नीम के पानी को उबाल कर,उस पानी से नहाने से शरीर पर रहे सभी कीटाणु मर जाते है।और खुजली कि समस्या काम हो जाती है।


 अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।और है कमेंट्स में अपना सुझाव देना ना भूल।




Previous
Next Post »

Random Posts